पंचायत सचिव दिवस पामगढ़ जनपद सभाकक्ष में मनाया गया, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पंचायत सचिव दिवस जनपद सभाकक्ष पामगढ में मनाया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े, उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, जनपद सदस्यगण प्रतिनिधिगण सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान कमल कंसलटेनसी एलआईसी पामगढ के द्वारा सभी सचिवों का सम्मान स्वरुप पेन भेट कर स्वागत किया गया ।
इस दौरान पामगढ के पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र भास्कर, उपाध्यक्ष रामबिलास साहू, सरक्षक सदस्य रामखिलावन दिनकर, कृष्णा अनंत, रामेश्वर अनंत, सचिव अश्वनी लहरे, उमेंद दिनकर, राजकुमार सुनहरे, सकून साहू, देवीप्रसाद कौशिक, दुलीचंद साहू, ईश्वरी प्रसाद बर्मन, रजनी, सीमा, संगीता, प्रमिला, प्रमिला खरे, प्रतीक्षा, झूलबाई, मीना, गिरजा, अर्चना, एश्वर्य बघेल, अनिल, विनोद, मनोज, अन्य सभी पंचायतों में कार्यरत सचिव उपस्थित रहे।