कोसला पंचायत में बनाया गया “पंचायती राज दिवस, सभी को समझाई गई पंचायत की महत्ता

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। 24 अप्रैल ‘पंचायती राज दिवस’ के अवसर पर ग्राम पंचायत कोसला के पंचायत भवन में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लोगों को पंचायती राज की महत्ता समझाई। पंचायत भवन में भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की चल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
पामगढ़ जनपद उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य रूपचंद साहू ने कहा कि ‘जिस तरह देश की संसद देश को चलाती है वैसे ही गांव की पंचायत गांव चलाती है’ पंचायत से लेकर संसद तक जनता अपनी प्रतिनिधियों का चुनाव करती है, और उनके हाथ में अपना भविष्य सौंपती है, जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हमेशा समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। ग्राम के सरपंच राजकुमार नारंगे ने पंचायती राज दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि ‘पंचायत गांव और गांव के लोगों को विशेष अधिकार या शक्ति प्रदान करती है, चाहे कोई भी शासकीय कार्य हो, सामाजिक कार्य हो, या पारिवारिक ‘पंचायती राज’ के माध्यम से पंचायत के सरपंच व पंचों द्वारा हर प्रकार की सहायता लोगों को प्रदान कि जाती है। लोगों के सुख-दुख तथा गांव को शांति, समृद्धि और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए पंचायत का होना अति महत्वपूर्ण है।’ पंचायती राज पूरे गांव को एक सुत्र में पिरोन का कार्य करता है।
इस मौक़े पर क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं पामगढ़ जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, ग्राम पंचायत कोसला के सरपंच राजकुमार नारंगे, कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार तिवारी, पंचायत सचिव देवी प्रसाद कौशिक, उप सरपंच योगेश कुमार साहू, एवं पंचगणों में फिरत राम कुर्मी, भगवती साहू, आशीष कुमार तिवारी, प्यारे लाल साहू, राजकुमार साहू, विनोद कुमार, संजय कश्यप, रमेश गोलू कश्यप, राजकुमार कश्यप, कमलेश कश्यप, संजय पटेल, मिलाप साहू, गौरव तिवारी एवं वरिष्ठ जनों महादेव साहू, अवधेश कुमार साहू, संतोष कश्यप, बसंत कुमार साहू, विनोद कश्यप, पिताम्बर साहू, अमृत साहू, आनंद सिंह कंवर, विष्णु दास, बल्लू, विजय कुमार कश्यप, ननकी साहू आदि मौजूद रहे।