देवसागर में भगवान भोलेनाथ की महाआरती में शामिल हुए पंडित युवराज पांडे

(मदन खाण्डेकर)

BHILAIGARH । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत देव सागर जहां प्रतिवर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को जेरा दाई हिंगलाज माता के नाम से विख्यात है जहा चैतराई मेला के नाम से प्रसिद्ध मेला लगता है जहां सायंकालीन बेला में आसपास के सभी श्रद्धालु लोट मारते भुइया नापते हुए माता के दरबार में पहुंचते हैं और अपनी मनोकामाएं पूरी करते हैं।

इसी कड़ी में  गणेश बिल्डर के संचालक रोहिना निवासी मोहन साहू ,आत्मा राम, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह छोटू दादा राजमहलभटगांव,नरेश चौहान ,दीपक डडसेना ,राम साहू,कृष्णा साहू ,श्याम केवट,चितरंजन साहू प्रजापति ब्रह्मा कुमारी भटगांव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मोहन साहू ने बताया कि विराट शिवलिंग का स्थापना तीन वर्ष (Establishment of Virat Shivling three years ago) पूर्व किए थे,तृतीय वर्ष हम सबने मनाया ,भगवान भोलेनाथ का भजन कीर्तन किए दीपक प्रज्ज्वलित किए इस अवसर पर परिवार के लोग भी उपस्थित रहे इसी बीच सुप्रसिद्ध कथा वाचक ,गायक पंडित युवराज पांडेय का आगमन हुआ जहां भोलेनाथ की शिवलिंग के समीप 5001 दीप श्रद्धालुओं ने मिलकर प्रज्वलित किया भगवान भोलेनाथ की महाआरती की तत्पश्चात पंडवानी मंच पर जाकर पंडित युवराज महाराज जी ने माता रानी का भजन एवं शिव जी का भजन आरती गाकर सबका मन मोह लिया हज़ारों की संख्या में सभी श्रद्धालु भक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।