जिले के 1588 शासकीय विद्यालयों में पालक- शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन

(रौनक साहू)

बच्चों के सर्वगीण विकास के लिए विद्यालय और पालको ने की संवाद

जिले से नामित अधिकारियों की हर स्कूल में रही भागीदारी

 बलौदाबाजार।  नई शिक्षा नीति 2020 की मंशा अनुरूप एवं राज्य शासन के निर्णय अनुसार कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों के 1558 शासकीय शालाओं में 1 अगस्त 2025 क़ो विद्यालय स्तर पर प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। प्रथम बैठक को विद्यालय स्तर पर व्यापक रूप से आयोजित करने के उद्धेश्य से जिले के 192 संकुलों में अन्य विभाग के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाकर इनके द्वारा संकुल क्षेत्र के 6 से 10 स्कूलों की मानिटरिंग किया गया।

इस बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 11 मुद्दों जैसे – घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या,बच्चों की अकादमिक प्रगति विद्यार्थियों के आयु,कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी,जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं,छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं, पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार करना आदि पर चर्चा की गई।इसके बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय और पालको ने की संवाद किया गया।

जिसमें पालकों द्वारा छात्र-छात्राओं के बेहतर शिक्षा संबंधी प्रश्न भी उठाये गये जिसका विद्यालय के नोडल अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। शासन के इस निर्णय से पालकों में हर्ष देखा गया। इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने हेतु कलेक्टर द्वारा विद्यालय, संकुल, विकासखण्ड स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल बनाया गया था। इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एम.एल.ब्राम्हणी द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में पालको से दीक्षा एप्प,ई जादुई पिटारा एवं डिजिटल लाईब्रेरी एप्प को प्लेस्टोर से मोबाईल में डाउनलोड करवाया गया जिससे पालक इन तीनों एप्प के बारे में जान पाये।जिला शिक्षा अधिकारी ने पालकों को व्यस्ततम वृहद् कृषि कार्य होने के बावजूद भी बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें भी पढ़े