SDM गिरौद की पहल से पालकों में हर्ष, डीएमएफ फंड से बनेगा सीसी सड़क, जर्जर सड़क को सुधारने की कवायत प्रारंभ, पालकों की मांगों पर बना सहमति

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। गुरुवार को स्वामी आत्मानंद विद्यालय सोनाखान में गिरौदपुरी एसडीएम रामरतन दुबे, तहसीलदार टुण्डरा युवराज कुर्रे, प्राचार्य आत्मानंद, हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के समस्त शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं पालकों के साथ संयुक्तरूप से बैठक आहूत किया गया। जिसमें गिरौदपुरी के संवेदनशील अनुविभागीय अधिकारी रामरतन दुबे ने सभी पालकों की समस्याओं को बारी-बारी सुना। इस दौरान पालक जनक सागर के द्वारा मौजूद अधिकारियों को बताया गया कि स्कूल पहुँच मार्ग अत्यंत जर्जर, आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की कमी, विद्यालय में शुद्ध पेयजल के अलावा बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन सही से नही मिल पा रहा है, साथ ही पूर्व एकलव्य स्कूल के अतिथि शिक्षकों द्वारा रूम में ताला लगा दिया गया है, जिसके कारण एकलव्य स्कूल के शिक्षकों को रूम उपलब्ध नही हो पा रहा है, जिसके कारण पालकों में आक्रोश व्याप्त है, जिसके बाद संवेदनशील एसडीएम रामरतन दुबे ने बैठक के दौरान सभी पालकों को समझाया है, और त्वरित निदान करते हुऐ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जर्जर सड़क को बनाने निर्देशित किया, जिसके बाद उक्त जर्जर सड़क को जेसीबी के माध्यम से सुधारने की कवायत तत्काल प्रारंभ हो गया। साथ ही कहा कि जल्द ही डीएमएफ फंड से सीसी सड़क बनाया जायेगा। साथ ही वीर भूमि के ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन हमेशा सजग है, कुछ दिनों में ही आरओ वॉटर फिल्टर स्कूल में लगाया जायेगा ताकि बच्चों को शुद्ध पानी मिल सकें। एकलव्य के शिक्षकों को जल्द ही रूम उपलब्ध कराया जायेगा। विद्यालय की अन्य समस्याओं पर जल्द ही समाधान किया जायेगा। जिसके बाद एसडीएम के आश्वासन के बाद पालकों में सहमति बना।
आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व पालकों द्वारा स्कूल में तालाबंदी की बात सामने आ रही थी फिलहाल अब एसडीएम की पहल से सकारात्मक चर्चा के बाद समाधान दिखाई दे रहा है। इस दौरान एसडीएम राम रतन दुबे, तहसीलदार युवराज कुर्रे, पालकों में जनक सागर, कैलाश चंद्र देवदास, मोहन दास मानिकपुरी, जीतराम साहू, छवि लाल सागर, भुनेश्वर सागर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मदालशा पैकरा, राजेन्द्र दीवान, रूपेश साहू सहित अन्य समस्त पालकगण मौजूद रहें।