गुरुर मंडई मेले में पार्किंग समस्या, समाजसेवी जयंत किरी ने अस्थायी व्यवस्था की मांग की
(दीपक देवदास)
गुरुर। नगर पंचायत गुरुर में 11 जनवरी को आयोजित होने वाले पारंपरिक मंडई मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेले में धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, दल्लीराजहरा, भिलाई एवं दुर्ग सहित दूर-दराज क्षेत्रों से दुकानदार विशेषकर मिठाई एवं अन्य व्यापारिक दुकानें लगाने के लिए पहुंचते हैं, जिससे नगर में भारी भीड़ उमड़ती है।
नगर पंचायत गुरुर के समाजसेवी जयंत किरी ने बताया कि मंडई मेले के दौरान नगर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग को लेकर प्रतिवर्ष गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। बाहर से आने वाले दुकानदारों एवं दर्शकों के वाहनों के कारण मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी जयंत किरी ने नगर पंचायत गुरुर से अपील की है कि मेले की अवधि तक पुराने नगर पंचायत परिसर को अस्थायी (टेम्पररी) पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इससे वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा किया जा सकेगा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाती है तो मंडई मेला शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न होगा तथा नगरवासियों एवं बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। अब नगर पंचायत प्रशासन से इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेने की अपेक्षा की जा रही है।

