तहसील साहू संघ लवन के अध्यक्ष पद पर प्रबल दावेदार पारथमणी साहू, साहू समाज का मिल रहा जन समर्थन

रौनक साहू
बलौदाबाजार। तहसील साहू संघ लवन के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार पारथमणी साहू जो कि वर्तमान में जिला साहू संघ के कार्यकारिणी सदस्य है।
पूर्व में भी जिला के युवा प्रकोष्ट में पदाधिकारी रह चुके है। अभी वर्तमान में साहू समाज परिक्षेत्र भरसेला में सचिव पद का दायित्व का निर्वहन कर रहे है व साथ ही साथ समाज के सभी गतिविधियों में अपना योगदान देते रहते है व राजनीतिक क्षेत्र में अपना ग्राम पंचायत खटियापाटी में सरपंच प्रतिनिधी के रूप में ग्राम व समाज के सेवा में हमेशा तत्पर रहते है जो आज तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदारी कर रहे है जिससे समाज के लोगों एवं बुजुर्गो का विशेष सहयोग मिल रहा है ।