डांडिया की खनक पर जमकर झूमे प्रतिभागी, जय माँ दुर्गा नवरात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजक समिति की धमाकेदार प्रस्तुति, 400 प्रतिभागी हुए शामिल, प्रशासन रहा मुस्तैद
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। शारदेय नवरात्रि में मां की उपासना के पर्व (Navratri) नवरात्र के साथ ही कसडोल नगर के पारस नगर सेक्टर 2 में गरबा की शुरुआत हो जाती है, जो कि लगभग छः वर्षों से अपने सफलता के पायदान पर अग्रसर है कसडोल में जय माँ दुर्गा नवरात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजक समिति द्वारा गरबा का आयोजन नगर के वार्ड नंबर 05 के पारस नगर सेक्टर 02 मैदान प्रांगण में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 400 प्रतिभागी भाग लेकर गरबा की धुन में देर शाम तक थिनकते रहते थे शुक्रवार को प्रारंभ हुई इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
विदित हो कि जय माँ दुर्गा नवरात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजक समिति के बैनर तले यह शानदार छः वर्ष का आयोजन हो रहा। समिति के सदस्य वेदव्यास और राहुल साहू ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम का संचालन सभी के सहयोग से किया जा रहा है, पहले दिन गरबे में छत्तीसगढ़ी वेश भूषा के साथ दूसरे दिन शनिवार को अन्य राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। आज कार्यक्रम का अंतिम दिन है, अंतिम दिवस प्रतिभागी बच्चो को उपहार से समिति के सदस्यों द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोशन ध्रुव, आशीष साहू, धर्मेन्द्र साहू, दीपक साहू, वेद व्यास साहू, राहुल साहू, खगेन्द्र दिव्यकार, देव चौहान, अजय साहू, अश्वनी साहू, गजेंद्र साहू, पुरन साहू, रेहान साहू, साकेत साहू, सूरज पटेल, डब्बू साहू, गोल्डी साहू, यश राव, पीयूष, डुमेश, अप्पू, मलय, योगेश साहू, प्रवीण साहू सहित अन्य सदस्य शामिल है, जिनके द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम पर पुलिस और प्रशासन की नजर बनाए हुआ है, कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक के अलावा तहसीलदार विवेक पटेल, नायब तहसीलदार ईश्वर केवट सहित पुलिस की टीम मौजूद रही।
“इन्होंने बिखेरी प्रतिभा”
इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगर की समृद्धि, सजल, आराध्या, रिचु साहू, ऋचा, दिव्यांश साहू, सृष्टि, कर्तब्य, आयुष, सौम्य, लक्की, बिट्टू, विवेक, अरमान, मीनल साहू, मयंक साहू, गौतम, वंशिका, कनक मृणालिनी, ख़ुशी, ओमकार साहू, गौरी साहू, भूपेश धीवर, ओमप्रकाश साहू सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रत्येक कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात तालियों की गूंज से प्रतिभागियों की हौसला अफजाई होती रही। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शक मंत्रमुग्ध हो गरबा महोत्सव को देखने में लीन रहे।
“इन्होंने तराशी प्रतिभाएं”
शारदेय नवरात्रि पर आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव की तैयारियों व महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को गरबा में ट्रेंड करने में महती भूमिका निभाने में रोशन ध्रुव, आशीष साहू, देवेंद्र सिंह क्षत्रिय, यश गवांडे की प्रमुख भूमिका रही। जिन्होंने कई दिनों तक नन्हें मुन्हे बच्चों को गरबा की अलग-अलग स्टेप की जानकारी देकर उन्हें गरबा के लिए परिपक्व किया।
“संगीत की थाप में गरबा के रंग”
संगीत की धुन में नगर की बच्चियों के साथ-साथ महिलाओं नें भी गरबा में बढचढ कर हिस्सा लिया। जिनकी नृत्य देखते ही बन रही थी सभी दर्शकों के लिये गरबा का माहौल एक भव्य प्रस्तुत की स्वरूप बिखेर रही थी जिसमे सभी वर्गों की महिलाएं, बच्चे अपने अपने स्तर से भाग लेकर माता रानी की घूम में रंगी दिखाई पड़ रही थी।
“कई थीमों में दिखे प्रतिभागी”
शनिवार को गरबे में देश की अन्य राज्यों की पाराम्परिक वेश भूषा में प्रतिभागी नजर आए। जिसमें मुख्य रूप से बंगाली थीम, सऊदी अरब थीम, साउथ थीम, गुजराती थीम, राजस्थानी थीम, नए थीम, नन हॉरर थीम, डाकू थीम,,मराठी थीम सहित अन्य थीमों में प्रतिभागी अपने कला का प्रदर्शन गरबे में कर रहें थे।