राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) “सी” प्रमाण पत्र हेतु साक्षात्कार में विद्यार्थियों की सहभागिता

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, पामगढ़ के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे महाविद्यालय के कुल 11 विद्यार्थियों ने शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के “सी” प्रमाण पत्र हेतु साक्षात्कार में सक्रिय सहभागिता दर्ज की है।

इन विद्यार्थियों के नाम हैं: संदीप कुमार वानी,निरज पात्रे, पूजा भार्गव, रंजीत जांगड़े, सतीश कुमार कुर्रे, सूरज कुमार रत्नाकर, शैलेश कमल, सुमन लहरे, दामिनी टंडन, शैलेन्द्र रत्नाकर ये सभी छात्र-छात्राएं NSS की विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देते हुए महाविद्यालय, समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति निभा रहे हैं। इन्होंने पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान, ग्राम विकास, मतदान जागरूकता, आपदा राहत कार्य जैसे विविध क्षेत्रों में NSS के माध्यम से प्रेरणादायक कार्य किए हैं।

“सी” प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आयोजित इस साक्षात्कार में विद्यार्थियों ने न केवल अपने NSS अनुभव साझा किए, बल्कि नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान कौशल तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का भी प्रभावी रूप से प्रदर्शन किया। यह प्रमाण पत्र उन्हें न केवल उनकी सेवाभावना का प्रमाण देता है, बल्कि आगे की शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा में भी सहायक सिद्ध होगा।

संस्था की संचालक श्रीमती शकुंतला डॉ. राजाराम बनर्जी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए.के. बंजारे एवं कार्यक्रम अधिकारी फनीराम जांगड़े ने सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। महाविद्यालय परिवार इन सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करता है, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है तथा आशा करता है कि वे इसी प्रकार समाज सेवा की भावना को जीवित रखते हुए निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होते रहेंगे।

इन्हें भी पढ़े