पत्थलगांव आबकारी विभाग की कार्यवाही में 18 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

(बबलू तिवारी)

पत्थलगांव। आबकारी वृत्त पत्थलगांव में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आबकारी अमले ने पत्थलगांव वार्ड 11 बिलाई टांगर और बेलडेगी दोनों स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
छापेमारी के दौरान कुल 18 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पहला आरोपी गजेन्द्र सिंह, निवासी बिलाईटांगर से 6 लीटर महुआ शराब,वहीं दूसरा आरोपी लालसांय चक्रेश, निवासी बेलडेगी से 12 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
दोनों मामलों में धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्यवाही में विवेचक अधिकारी यज्ञ शरण शुक्ला, मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, छक्के लाल गुप्ता, आबकारी आरक्षक जुगल पटेल, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी एवं लोकेश पैकरा की सराहनीय भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध मदिरा पर रोकथाम के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इन्हें भी पढ़े