पीसीसी चीफ दीपक बैज पहुंचे गिरौदपुरी, न्याय यात्रा को लेकर किया रोड मैप तैयार, प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर होगी न्याय यात्रा

(रौनक साहू/(मदन खाण्डेकर)
कसडोल। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस के आगामी कार्यक्रम न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर रोड मैप तैयार करने आज बलौदाबाजार के गिरौदपुरी धाम पहुंचें व बाबा गुरुघासीदास की तपोभूमि में मत्था टेका। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया की 27 नवंबर से 2 अक्टूबर तक कांग्रेस पार्टी की न्याय यात्रा निकाल रही है जिसकी शुरुआत गिरौदपुरी धाम से की जाएगी।
श्री बैज ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि 9 महीने की इस प्रदेश सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है, पूरा प्रदेश अपराध का गढ़ बना दिया है, अब छत्तीसगढ़ सुरक्षित नही रहा। बलौदाबाजार आगजनी, कवर्धा में लोगो की घरें जल रही है, निर्दोष लोग जेल भेजे जा रहें है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ने उतर रही है, क्योंकि लगातार इस सरकार में कोई सुधार नही आया है, इसलिए अब कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि इन सब मुद्दों को लेकर सीधा जनता के सामने जाएंगे। इसलिए हम 125 किलोमीटर की न्याय यात्रा गिरौदपुरी से शुरूआत कर रायपुर में समापन करेंगे । यह यात्रा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।