कसडोल थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, होली पर हुल्लड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई

(मानस साहू)
कसडोल। आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर कसडोल थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कसडोल थाना प्रभारी, कसडोल तहसीलदार सहित कसडोल नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा पत्रकारगण मौजूद रहे।
इस दौरान कसडोल थाना प्रभारी ने लोकसभा चुनाव की वजह से लगे आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील आम जनता से करते हुए मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से होली को लेकर सलाह भी लिया।
इस दौरान मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अवैध शराब और नशे पर अंकुश लगाने की कसडोल पुलिस से अपील की जिसपर कसडोल पुलिस ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।