नगर पालिका की लापरवाही से लोग हो रहे परेशान

(बबलू तिवारी)

पत्थलगांव।  नगर पालिका की लापरवाही कहे या कमजोरी नगर प्रवेश करते ही रायगढ़ रोड नंदन झरिया के पास लोगो का स्वागत बदबू भरी हवा के साथ आते और जाते होता है पुलिया वैसे भी क्षतिग्रस्त है और रोड के ही किनारे कचरों का पहाड़ बनता जा रहा है जबकि आगे काफी जमीन है जिसपर गड्ढा खोद के कचरों को डाला जा सकता है नगर पालिका के कर्मचारी कचरा रोड किनारे गिरा कर चले जाते है और परेशान जनता होती है।