जनता को अब नहीं मिलेगा न्याय तहसीलदारों को आनन फानन में करने पड़ेंगे आदेश।

(पंकज कुर्रे)
रायपुर /शासन ने तहसीलदारों के ऊपर समय सीमा में विवादित प्रकरणों को निपटाने करने का नया आदेश लागू कर दिया है। ऐसे में तहसीलदार गुणवत्तापूर्ण और न्याय न देखकर केवल जल्दी-जल्दी प्रकरण निपटने के चक्कर में रहेंगे । आम जनता के साथ अन्याय होगा। और जिस भी जनता के साथ अन्याय होगा वह अपील पुनरीक्षण के चक्कर में पड़कर अपना समय और पैसा दोनों गंवाएगा। यह नया आदेश जनता हित में न होकर तानाशाही की तरह हो गई है । ऐसे में अब प्रकरणों में विवाद बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है।
वकील और जमीन दलालों को फिर से किसानों को ठगने का मौका मिल जाएगा। ऐसे हड़ताल के समय में ऐसे आदेश का आना इस बात का की ओर इशारा है तहसीलदारों ने जो हड़ताल किया है वो जनता की हित में है और ऐसे तुगलकी फरमानों को बिना संसाधन के पूरा नहीं किया जा सकता।