गुरु अमरदास गुफा में जैतखाम को सुनियोजित ढंग काटना कायराना हरकत: मोहन राय अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

(मानस साहू)

पलारी। एसी-एसटी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरौदपुरी धाम के समीप महकोनी गांव के पास स्थित अमर गुफा में जैतखाम को आरी से काटने की घटना को सुनियोजित प्लान के तहत किया गया कायराना हरकत बताया है।

संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के साथ लगातार घटनाएं हो रही है जो गंभीर चिंतन का विषय है। ख़ासकर सतनामी समाज के साथ एवं हमारे आराध्य परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के प्रतिक चिन्ह स्वेतखाम जैतखाम को लगातार क्षति पहुंचाने सतनामी समाज के रुप वार हैं। मौकापरस्त जातिवादी मानसिकता के लोग समाज को बार बार उकसाने के नियत से घटना को अंजाम दे रहे हैं।समाज उद्वेलित हुआ तो अंजाम बुरा होगा। शांति के टापू कहें जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में अशांति फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। किसी भी सुरत इस हम कामयाब होने नहीं देंगे। छत्तीसगढ़ राज्य आज अपराधियों का गढ बनते जा रहा है जो शासन प्रशासन एवं हम सबके लिए चिंता का विषय है। गिरौदपुरी धाम के समीप जैतखाम को तहत काटा जाना गहरी साज़िश है।घटना को अंजाम देकर समाज को चुनौती दिया जा रहा।शासन प्रशासन समय रहते इस प्रकार के घटनाक्रम में अतिशीघ्र रोक लगाएं और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर सलाखों में डाले अन्यथा समाज को जबरन रोड में उतने विवश होंगे। स्वाभिमानी सतनामी समाज जिस दिन एक जूट होकर आंदोलित हुए तों आर-पार की लड़ाई होगी।

इन्हें भी पढ़े