पामगढ़ नगर के मां महामाया मंदिर परिसर पर पौधे लगाए गए

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । नगर पंचायत पामगढ़ के प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर पर युवाओं द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान पीपल, नीम, आम व अमरूद छायादार आदि के पौधे रोपे गए l बता दे पर्यावरण संरक्षण के इस खूबसूरत कार्य में अमर ट्रेडर्स पामगढ़ के संचालक अमित टंडन सहयोगी दीपक टंडन, अमन लहरें, गजेंद्र सुमन, संदीप सुमन, अभिनव टंडन ने सहयोग किया ।
इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश भी दिया।