स्टेट कुराश चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, बलौदाबाजार की कुराश टीम रही रनरअप

(भानु प्रताप साहू)

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट कुराश चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सिनियर बालक बालिका, पुरुष एवं महिला का आयोजन बलौदा बाजार भाटापारा जिला कुराश संघ के स्व. डॉ जे. के. आडिल की स्मृति में बीते दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमे बलौदाबाजार भाटापारा बेमेतरा, दुर्ग , राजनांदगांव, रायपुर ,बिलासपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ विकास आडिल, विशिष्ठ अतिथि रविंद्र जैन जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, जिला कुराश संघ अमरजीत सिंह सलूजा, जिला कुराश संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश भानुशाली, जिला कुराश संघ कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश सचिव आदित्य सिंह, सचिव रायपुर जिला कुराश संघ सचिव आशीष यादव ने पदक विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, कांस्य एवं रजत पदक पुरस्कृत एवं प्रशिक्षकों को टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया वही बलौदाबाजार जिले की कुराश टीम रनरअप चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह ने दी।

इन्हें भी पढ़े