पीएम मोदी पहुंचे रायपुर: एयरपोर्ट में राज्यपाल, गृहमंत्री शाह, डॉ. रमन और सीएम साय ने किया स्वागत

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम लगभग पौने आठ बजे रायपुर पहुंचे। उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंचे थे।


कृषि मंत्री राम विचार नेताम, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी रायपुर एयरपोर्ट पहुँचे थे। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शुक्रवार से डीजीपी- आईजी कॉन्फ्रेंस शुरू हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे। जहां पर वे 29 और 30 नवंबर को डीजीपी- आईजी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। वहीं पीएम मोदी कांफ्रेंस का समापन भी करेंगे। प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार, पीएम मोदी सबसे पहले शुक्रवार रात माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

स्पीकर हाउस में रुकेंगे पीएम मोदी
एयरपोर्ट से सीधे वे नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस रवाना होंगे। शनिवार सुबह 8.15 से रात 8.30 तक डीजीपी आईजीपी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। इस सम्मलेन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद का मुकाबला, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी। साथ ही ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप तैयार की जाएगी। पीएम मोदी रविवार को कांफ्रेंस का समापन करेंगे।

इन्हें भी पढ़े