भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर पीएम मोदी का बयान, बोले– साझेदारी की असीम संभावनाओं को मिलेगा नया आयाम

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दोनों देशों की टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वे राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हैं और भारत-अमेरिका मिलकर दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे।

भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने की कोशिशें जारी हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यह वार्ता सकारात्मक परिणाम तक पहुंची तो दोनों देशों के लिए नए अवसर और निवेश के द्वार खुल सकते हैं।