29-30 नवंबर को रायपुर आएंगे पीएम मोदी, 60वीं ऑल इंडिया DG IG कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार 28 से 30 नवंबर तक IIM परिसर में 60वीं ऑल इंडिया DG IG कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर को शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस का थीम है “विकसित भारत: सिक्योरिटी डाइमेंशन्स” और इसमें पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने की प्रगति की समीक्षा होगी और ‘सुरक्षित भारत’ बनाने के लिए आगे के रोडमैप की रूपरेखा बनाने कॉन्फ्रेंस पर चर्चा होगी।


बता दें कि, कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राज्य मंत्री (गृह मामले), राज्यों/UTs के DGP और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। इसके साथ ही नए और इनोवेटिव आइडिया लाने के लिए, राज्यों/UTs के गृह विभाग के प्रमुख और DIG और SP रैंक के कुछ चुने हुए लेटेस्ट पुलिस अधिकारी भी इस साल कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे।

वहीं इस दौरान PM मोदी प्रेसिडेंट पुलिस मेडल भी प्रदान करेंगे। कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म, काउंटर टेररिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा, और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI का इस्तेमाल जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। ये कॉन्फ्रेंस पुलिस बलों के सामने आने वाली चुनौतियों, ऑपरेशनल और वेलफेयर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा का महत्वपूर्ण मंच बनेग

इन्हें भी पढ़े