अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(मानस साहू)
बलौदाबाजार। अभियान सृजन के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरूद्ध कड़ी कायर्वाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देर्शों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अविनाश ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी निधी नाग के मागर्दशन एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार अजय झा के कुशल निर्देशन चौकी प्रभारी करहीबाजार नवीन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कायर्वाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 03.04.2024 को अवैध जुआ शराब सट्टा रेड कार्यवाही अभियान दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी करहीबाजार से प्र.आर.हितेंद्र सोनी , संतकुमार बिंझवार सत्यनारायण मरावी, आर. श्रीचंद ध्रुव, टिकेश्वर गायकवाड, ,दीपक कुर्रे द्वारा ग्राम बिटकुली मे अवैध रूप बिक्री करने रखे आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से कुल 8.280 बल्क देशी मसाला शराब जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध क्रमांक 254 /24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड हेतु रवाना किया गया
आरोपी का नाम – नरेंद्र कुमार जांगड़े पिता सुखदेव जांगड़े उम्र 30 वर्ष साकिन बितकुली पुलिस चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली बलोदाबाजार(छ.ग.)
जप्ती – एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी के अंदर 46 पाव देशी मसाला शराब शीलबंद प्रत्येक में 180 एम.एल.शराब भरी हुई कुल 8.280 बल्क लीटर कुल किमती 5060/- रूपये