पामगढ़ में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे 7 जुआरियो को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा, जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही 

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना पामगढ पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया ।जिसमें मुखबीर की सूचना पर दिनांक 25/10/2024 को नेवराबन्द बस्ती गुड़ी नीम चौरा में स्ट्रीट लाइट के प्रकाश मे कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना पामगढ पुलिस के द्वारा गवाहों के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो पुलिस को आते देख कुछ जुआडियान मौके से भाग गए ।

मौके पर आरोपी 1.प्रकाश कुमार निर्मलकर पिता त्रिपति उम्र31 वर्ष साकिन नरियरा थाना मुलमुला 2. धनपत जांगड़े पिता जगराम जांगड़े उम्र 34 साल साकिन खैय्यापरा पारा पामगढ़ 3. रिंकू सुमन पिता गंगा राम सुमन उम्र 18 साल साकिन गुड़ीपारा पामगढ़ 4. आकाश जायसवाल पिता नरोत्तम जायसवाल उम्र 26 वर्ष साकिन चंडीपारा एवं नाम आरोपी- 1. ललित कुमार पाटले पिता हेंद राम पाटले उम्र 35 वर्ष 2. जितेन्द्र कुमार खूंटे पिता रामप्रसाद खूंटे उम्र 32 साल साकिनान भदरा 3. कदीप जांगड़े पिता हरिराम जांगड़े उम्र 44 साल साकिन नेवराबन्द पामगढ़ सभी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चापा को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा जिसके पास एवं फड से जुमला 14900/- रूपये 52 पत्ती तास बोरी फट्टी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 25/10/2024 के 22.40 बजे गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप. निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स. उ.नि. संतोष बंजारे, रामदुलार साहू, आर. श्याम सरोज ओगरे, रज्जू रात्रे, उमेश दिवाकर, टिकेश्वर राठौर एवं थाना पामगढ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े