SHAHDOL NEWS:पूजा दीवान का रेडियोग्राफर परीक्षा में पूरे मध्य प्रदेश में आया चौथा

SHAHDOL NEWS: म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा समूह 5 के अंर्तगत स्टॉफ नर्स महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता ए.एन.एम. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष भर्ती परीक्षा 2023 जिसका परिणाम व्यापम ने आज घोषित कर दिया है, जिसमे शहडोल के गोरतरा निवासी पूजा दीवान रेडियोग्राफर परीक्षा में पूरे मध्य प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर अपना व अपने माता-पिता परिवार सहित पूरे नगर का नाम रौशन किया है। पूजा ने बताया कि उनको प्रेणना अपने माता- पिता और पति आशीष दीवान जो की 5 वर्ष पहले से ही जिला चिकित्सालय शहडोल में रेडियोलोजी विभाग में कार्यरत है और अपनी सेवा दे रहे है।

 

पूजा दीवान का रेडियोग्राफर परीक्षा में पूरे मध्य प्रदेश में आया चौथा
पूजा दीवान का रेडियोग्राफर परीक्षा में पूरे मध्य प्रदेश में आया चौथा

इन्हें भी पढ़े