गरीब परिवारों को मिल रहा पक्का आवास, प्रधानमंत्री आवास से ग्रामीण हितग्राहियों का हो रहा सपना साकार

(हेमंत बघेल)

कसडोल। नगर पंचायत कसडोल की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में बेघर, कच्चे मकानों में रहने वाले या आवासहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। नगर पंचायत कसडोल में इस योजना के तहत अलग अलग वार्ड में कैंप के आयोजन किए गए हैं। विभिन्न कैंपों के आयोजन के माध्यम से कुल 287 फॉर्म प्राप्त हुए। इनमे से 150 फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है।

सभी पात्र हितग्राहियों को योजना के तहत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। योजना के अंतर्गत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमे शासन की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना। शेष पात्र हितग्राहियों की ऑनलाइन एंट्री जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा एवं हितग्राही नगर पंचायत कसडोल में आकर भी फॉर्म भर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े