टुण्डरा हाईस्कूल भवन निर्माण में गुणवत्ता हीन कार्य. मोती सतीश साहू
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। नगर पंचायत टुण्डरा में लम्बे समय से नये हाईस्कूल भवन निर्माण की मांग की जा रही थी जिसे कांग्रेस शासन काल में कड़ी मेहनत कर पूर्व विधायक चंद्रदेव राय जी द्वारा 1.21 करोड़ की स्वीकृति के साथ भूमि पूजन किया जा चुका था ,लेकिन सत्ता परिवर्तन हो जाने के कारण निरस्त कर नये स्वीकृति उपरांत निर्माण जारी है जिसमें ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं कराया जा रहा है।
विधायक प्रतनिधि मोतीराम साहू एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि सतीश कुमार साहू द्वारा मौके में जा कर देखने पर पाया गया कि बन रहे कमरों की भराई मुरम के स्थान पर मिट्टी से की जा रही है जिससेआगे जमीन धंस जायेगी ।इस तरह गुणवत्ता हीन कार्य होने से जनमानस में नाराजगी देखी जा रही है । इस तरह का घटिया काम जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के नजर के सामने हो रही है जो कि चर्चा का विषय है, जिम्मेदार लोगों को ध्यान देने की जरूरत है।यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता तो कांग्रेस कमेटी टुण्डरा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।









