गुरुकुल महिला महाविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग का पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन
रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग के द्वारा आज पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. किरण बाला दुबे , कंप्यूटर विज्ञान विभाग,शा.नागार्जुन साइंस कॉलेज रायपुर से मौजूद थी। छात्रों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत नए विषयों से टॉपिक का चयन करते हुए हेल्थ एंड हाइजीन, साइबर सिक्योरिटी ,एल्गोरिथम, डाटा साइंस , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,डेटा स्ट्रक्चर जैसे विषयों का चुनाव करते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा लोगों से साझा किया।
कंप्यूटर डिपार्टमेंट के इस आयोजन में प्रथम स्थान पर नाज़ फातिमा जिसका विषय था ऑनलाइन गेमिंग और साइबर रिस्क द्वितीय स्थान पर अदिति तिवारी विषय था इको सिस्टम और उसके प्रकार तृतीय स्थान पर टी. महिष्मा विषय था features of Java कुल 28 छात्राओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ




