हिंदी दिवस पर सम्मानित हुए प्रधान पाठक छम्मन महंत

(मदन खाण्डेकर )
गिधौरी। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सारंगढ़ में किया गया। जिसमें शिक्षा के साथ – साथ साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शासकीय प्राथमिक शाला खोरसी के प्रधान पाठक श्री छम्मन महंत ग्राम – कोटियाडीह को सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र पटेल महासचिव श्री बोधिराम साहू एवं जिला अध्यक्ष लोकनाथ तांडे के हाथों प्रदान किया गया।श्री छम्मन महंत को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण, कवि, लेखक,मंच संचालक अवार्ड के साथ अनेकों अवार्ड मिल चुका है। छम्मन महंत के सम्मानित होने पर संवाददाता मदन खांडेकर पुनाऊ राम यादव, पिंटू मानिकपुरी, राजू साहू ओमप्रकाश नारंग,घनश्याम दिनकर एवं अनेकों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिए