जायसवाल समाज के नगर अध्यक्ष बनाये गए प्रशांत, निष्ठा के साथ समाज के दायित्वों का करूंगा निर्वाहन: प्रशांत

(रौनक साहू)

कसडोल। प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र जायसवाल की अनुशंसा पर नगर के युवा प्रशांत जायसवाल को जायसवाल समाज कसडोल का नगर अध्यक्ष बनाया गया है, श्री जायसवाल की नियुक्ति के बाद समाज का आभार प्रगट करते हुए प्रशांत ने कहा की समाज ने मेरे ऊपर जो विश्वास कर समाज का नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया है मै पूरा निष्ठा ईमानदारी से समाज के प्रति काम करूंगा। साथ ही समाज को आगे बढ़ाने में सबको एकजुट कर कार्य करूंगा।

इस दौरान संरक्षक हरिश्चंद्र जायसवाल, सुरेश जायसवाल, दशरथ जायसवाल, हृदय जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, त्रियोगी नारायण जायसवाल, पंकज जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, बन्नू, रामगोपाल कन्हैया जयसवाल, भूपेंद्र जायसवाल, दिगु जायसवाल, राजू जायसवाल, संजू भाई, गोविंद जायसवाल एवं समस्त जायसवाल समाज ने बधाई और आशीर्वाद दिया है।

इन्हें भी पढ़े