नगर टुण्डरा के अम्बेडकर जयंती में अध्यक्ष छतराम साहू हुये शामिलः

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी ।भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती देश विदेश में 14 अप्रेल को मनायी जाती है इसी कडी में नगर पंचायत टुण्डरा के वार्ड 6 अम्बेडकर चौंक में छतराम साहू नगर अध्यक्ष की मुख्य आतिथ्य में भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सर्व प्रथम आदमकद प्रतिमा में अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया ,पूजन अर्चन पश्चात सभा मंच में अतियों का स्वागत सत्कार के साथ उद्बोधन किया गया ।नन्हे न्नहे बच्चों को कापी पेंशील वितरीत कर शिक्षित बनने प्रेरित किया गया।उनका मुख्य नारा शिक्षित बनो,संगठित रहो,संधर्ष करो के मूल सिद्धांतों को विस्तार पूर्व मुख्य अतिथि ने बतलाया।सी एस सांडे ने बाबा साहब की जीवन परिचय एवं उनके संघर्षपूर्ण जीवनी को रेखांकित करते हुये उनसे प्रेरणा लेने अपील किये।

मंच में उपस्थित वरिष्ठ उम्र के लोगों को श्रीफल एवं फूल माला से सम्मानित किया गया।मौके पर नगर पंचायत अधिकारी कृष्णकांत कुर्रे,उपाध्यक्ष राजकुमारी रामप्रसाद साहू,पार्षदगण भानूप्रताप घतलहरे,महेन्द्र बारले,राहुल बारले,डा नागेद्र देवांगन,प्रमीला अमृत साहू, लक्ष्मीन गोंटीलाल केंवट,प्रभा हेमलाल बंजारे,संजय देवांगन,पूर्व नगर अध्यक्ष मोतीराम साहू,सतीश साहू,रविशंकर बंजारे,सी एस सांडे,कन्हैया सोनवानी,सुशील विश्वकर्मा, राजेन्द्र बारले,देहदानी रामाधार बारले,खोलबहरा बर्मन,ज्वाला यादव,घनश्याम बारले,महेत्तर टंडन,परषरात्रे,अर्जुन बंजारे,सतरूपा यादव,अनुजराम मिरी,विश्राम खुंटे,सीधा खुंटे,ननकीदाउ पटेल अजय राघव,प्रवीण खुंटे,पुष्पेन्द्र बंजारे,मुकेश बारले,सेवेन्द्र खुंटे,देवांश बारले,भार्गव बंजारे,नंदकुमार बंजारे,आदित्य बघेल,सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका,नगर क्लीन सीटी के सभी महिला कर्मचारी सहित भारी संख्या में जनसमुदाय शामिल हुये।मंच संचालन राजमहंत पी के घृतलहरे ने किया।

इन्हें भी पढ़े