डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पूरा:- विश्वनाथ

(पंकज कुरे)

मुलमुला भाजपा मण्डल मुलमुला के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग शक्तिकेन्द्र, और बूथों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र में पुष्प अर्पित एवं धूप जलाकर जन्मजयंती मनाई और नमन किया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मण्डल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पौधा रोपण भी किया गया ।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को राष्ट्रीय जनसंघ की स्थापना की। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। डॉ. मुखर्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिये 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 23 जून 1953 को जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। मुखर्जी ने कश्मीर को लेकर नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान का नारा दिया था। उनके इस संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया।

इस बीच कार्यक्रम के संयोजक व ग्राम पंचायत मुलमुला के उपसरपंच गजानंद कश्यप ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर अपनी मां और मातृभूमि को समर्पित एक छोटा-सा योगदान दिए है। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि हमारे जीवन में मां के अमूल्य स्थान को भी स्मरण कराने वाला एक भावनात्मक प्रयास है। हर पेड़ जीवन देता है, और मां भी तो जीवन का प्रतीक हैं। आइए, हम सब मिलकर एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाएं और इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर मण्डल महामंत्री कौशल जोशी, मण्डल उपाध्यक्ष रामपुकार कश्यप, मण्डल उपाध्यक्ष बसंत साहू, मण्डल उपाध्यक्ष इंदु बंजारे, मण्डल कोषाध्यक्ष किरण कुंभकार, कार्यालय मंत्री संतोष साहू, यशवंत सिंह, लक्ष्मी कश्यप, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष धनजीत सिंह, डामेश्वर टंडन, राजकमल कुंभकार, प्रकाश यादव, आर्यन यादव, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े