शासकीय जमीन पर बन रहा प्रधानमंत्री आवास, शिकायत के बावजूद हो रहा निर्माण, तहसीलदार ने लगाया था रोक, ग्राम दर्रा (क) का मामला

(हेमंत बघेल)

कसडोल। जनपद पंचायत कसडोल के समीपस्थ ग्राम पंचायत दर्रा (क) के ब्रम्ह चौक तालाब पार पास शासकीय भूमि पर कब्जा कर गंगा नामक व्यक्ति के द्वारा मकान निर्मांण कार्य कराया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीण पिछले वर्ष दिनांक 11/11/ 2024 को तत्कालीन सरपंच राजकुमार सहित तहसील के अधिकारियों के समक्ष निर्माण कार्य रुकने शिकायत किया था जिसपर तहसीलदार कसडोल ने मकान निर्माण कार्य में रोक लगाया था लेकिन समय गुजरा ग्राम सरकार बदलने के बाद पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया।

जिसपर अब शिकायतकर्ता लामबंद है, आपको बता दे कि उक्त जमीन पर गंगा नामक व्यक्ति के द्वारा तालाब पार पर कब्जा कर मकान निर्माण कार्य करने से ग्रामीणों को आम निस्तारी कार्य करने में समस्या हो रही है।

जिसको लेकर ग्रामीणों लगातार सार्वजनिक बैठक कर मकान निर्माण कार्य को बंद कराने को कह रहे है, लेकिन निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है, हैरत की बात तो अब यह है कि उक्त दबंग व्यक्ति के द्वारा अब शिकायतकर्ताओ पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे है। ग्रामीणों का कहना है तहसीलदार को शिकायत देने के बाद मकान निर्माण कार्य बंद हो चुका था मगर अभी फिर से मकान निर्माण कार्य चालू कर दिया है जबकि तहसीलदार के द्वारा जारी आदेश में मकान निर्माण कार्य को बंद करने का नोटिश दिया गया था मगर गंगाराम को प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर अपनी मनमौजी से मकान निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

मीडिया से शिकायतकर्ता शिवकुमारी ने बताया कि शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा का मकान निर्माण कराया जा रहा है वहीं पर सामुदायिक भवन है जिससे गांव नुकसान हो रहा है हम लोग प्रशासन से मांग कर रहें है कि हमारे शिकायत को सुने और जो आवेदन दिए थे उसपर कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है हमारे द्वारा 11 नवंबर 2024 को शिकायत दिया गया था उसको बाद उस पर रोक लगाया गया था।

इधर शासकीय जमीन पर निर्माण करा रहे गंगा राम कैवर्त्य ने मीडिया से कहा कि उनके द्वारा 40 वर्षों से झिल्ली टीना लगाकर रहा हूं यह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना रहा हूं जिसका दो किस्त मिल चुका है चार फीट दीवाल खड़ा करने के बाद रोक लगा दिया गया है 40 साल से यह मेरा पुराना घर है पंचायत के कहने पर 40 साल पुराना मकान को तोड़कर बना रहा हूं 4 फिट दीवाल जोड़ने के बाद इन लोग रोकथाम लगाए है ये शासकीय आबादी जमीन है। 40 साल पुराना मकान को तोड़ करके प्रधानमंत्री आवास बना रहा हूं वर्तमान पंचों के बोलने पर ये मकान बना रहा हूं।

इनका कहना है…

ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव दिया गया था लेकिन हम नया सरपंच बने है जानकारी नहीं है, बाद में पता चला कि तहसीलदार के द्वारा रोक लगा दिया गया है, जिसके बाद हम लोगों ने मना कर दिया है, गंगा राम के द्वारा वहां मकान निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा।

रामचरण केवट

सरपंच, ग्राम पंचायत दर्रा

इन्हें भी पढ़े