रायपुर कालीबाड़ी के तीन मतदान केन्द्र में होगा प्रगतिशील छग सतनामी समाज का चुनाव

(नीलकमल आजाद)
3 निर्वाचन पदाधिकारी एवं 25 मतदान अधिकारी कराएं मतदान।
1442मतदाता अपने केन्द्रीय पदाधिकारियों का करेंगे चयन।
पलारी। –प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज पंजीयन क्रमांक 3933/2012का त्रैवार्षिक आम चुनाव 29 जून को बंगाली समाज भवन कालीबाड़ी स्कूल रायपुर के तीन मतदान केन्द्र में चुनाव कराया जावेगा।। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एल रवि सहायक निर्वाचन अधिकारी एस आर बांधे कोसरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।तीन मतदान केन्द्र में 25मतदान अधिकारी की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण दिया जा चुका है मतदान केन्द्र क्रमांक 01 में मतदाता क्रमांक 01 से 479तक मत देंगे मतदान केन्द्र क्रमांक 02 में सरल क्रमांक 480 से 965तक एवं मतदान केन्द्र 03मे 966 से 1442 निर्धारित किया गया है।मतदाता सुबह 8बजे 4बजे तक मतदान कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता का चयन करेंगे।
शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।सभी मतदाताओं के लिए संगठन की ओर से भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है। मतदाताओं को अपना पहचान पत्र आधार कार्ड वोटर आईडी या अन्य पहचान के दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है। प्रदेश भर आने वाले मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र में पार्किंग की व्यवस्था किया गया है उसके लिए अलग से वालिंटियर लगाया गया है। मतदाता सूची सभी जिला में एवं अभ्यर्थीयो को उपलब्ध कराया जा चुका है। सोशल मीडिया में भी सामाजिक ग्रुपों डाला गय हैं। उक्त जानकारी कार्यालय सहायक कृष्णा कुमार कोशले ने जानकारी देते हुए किसी प्रकार की असुविधा होने पर प्रदेश कार्यालय न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।।