प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला जांजगीर-चांपा का सर्वसम्मति से हुआ मनोनयन, जिलाध्यक्ष बने भूषण खटकर
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला जांजगीर-चांपा का निर्वाचन भारतीय बहुजन कल्याण संघ भवन में शनिवार को शिवरीनारायण में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति भूषण खटकर को जिला अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान मुख्य रूप से निर्वाचन अधिकारी यादराम हिरवानी, श्याम लाल सितारे, डमरू प्रसाद मनहर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य सहित जिले के सभी ब्लॉक के अध्यक्षगण समाजिकजन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे, श्याम लाल टांडे कोषाध्यक्ष, कृष्णा कोसले, जय बहादुर बंजारे प्रदेश अध्यक्ष सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकरियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। एवं पदाधिकारियों बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की ।
जिसमें संरक्षक के रूप में इतवारी खूंटे, जिला अध्यक्ष भूषण खट्कर अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए उपाध्यक्ष श्रीमती शांति भारते पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अकलतरा, शत्रुघ्न पाटले बलौदा ब्लाक जो पूर्व में जिला उपाध्यक्ष रहें फिर से उपाध्यक्ष बनाए गए, शशी प्रताप टांडे उपाध्यक्ष पामगढ़ पामगढ़ नगर पंचायत व्यापारी संघ के अध्यक्ष हैं, प्यारेलाल जांगड़े उपाध्यक्ष बम्हनीनडीह जो ब्लाक अध्यक्ष अभी रहें, हरिशचंद्र मिरी सचिव, गुहा राम खूंटे कोषाध्यक्ष, फागू राम खरे सहसचिव, शनि सूर्यवंशी प्रिंट मिडिया जिला प्रभारी, राजेन्द्र रत्नाकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी राजेश भारद्वाज प्रवक्ता, जिला कार्यकारिणी अशोक जांगड़े, संतोष कुमार खुटे, दिलीप कुमार बर्मन, बंशी आजाद, चीनी लाल खूंटे, सुखसागर ओग्रे सहित पूर्व जिला पदाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं उपस्थित रहीं साथ ही भारी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी गण, अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित रहे ।
इस दौरान विभीषण पात्रे पुर्व ब्लाक अध्यक्ष पामगढ़ सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़, रोहित रत्नाकर जोन अध्यक्ष पामगढ़, संजीव खरे, सुनील खूंटे, ह्रदय प्रकाश अनंत, श्रीमती किरन भारती अनंत, पंकज कुर्रे, अश्वनी बंजारे, पंकज टांडे, कृष्णा रात्रे, मनीष बंजारे, श्रीमती मंजू महेंद्र टंडन नवागढ़ ब्लाक से मनी राम बघेल, पी पी सांडे पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश, अमित खूंटे, अर्जून सरकार जी, रामेश्वर कठौतिया, विरेंद्र टंडन, विरेंद्र कुमार बंजारे बम्हनीनडीह ब्लाक से रम्हैया खूंटे, अकलतरा संतोष बंजारे, सुरेश मिर्चन्य, वेंकट रमन पाटले, आशीष बंजारे, संतोष खूंटे, विजय खांडेल, उमाकांत भारते, और बलौदा ब्लाक से दिनेश मिरी, हरीश मिरी, प्रवीण डहरिया, भारी संख्या में लोगों की गरिमा मय उपस्थित रहीं।




