नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के लिए प्रचार, लवकेश कटारिया ने खोल दिया विशाल पांडे का राज, धमाकेदार प्रोमो आया सामने

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लेटेस्ट एपिसोड में घर दो ग्रुप में बंट गया है। जहां एक तरफ अरमान मलिक और उनकी वाइफ कृतिका के अलावा साईं केतन और रणवीर शौरी हैं, वहीं घर के बाकी के सदस्य अलग ग्रुप का हिस्सा हैं। घर में रणवीर शौरी दोस्ती निभाते हुए अरमान मलिक को नॉमिनेशन से बचा भी ले गए और तीन लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई। वहीं घर में अब गॉसिप सेशन की शुरुआत हो चुकी है और वहीं नेजी और साईं के बीच कुछ सही नहीं चल रहा।

णवीर शौरी नेजी पर कॉमेंट करते हैं कि दोस्ती के चक्कर में तूने अंडे छोड़ दिए। रणवीर विशाल से लव के खिलाफ बातें करते हैं कि वो सोचता है कि रील जो बनेगी तो लोग सोचें कि लवकेश ने जो बोला वो जबरदस्त था। साईं केतन 2012 और 2010 के दौरान मैं रोड पर फ्लायर बांटता था, जिसके दिन भर के 100 रुपये मिलते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं सुबह जाता था और पैम्पलेट्स अखबारों में डलवाता था। लोग लेते थे पैम्पलेट और देखकर फेंक देते थे।’ वहीं अरमान विशाल, सना के बारे में बातें करते हुए कहते हैं कि इनलोगों ने लाइफ में ऐसा कुछ नहीं किया होगा।दरअसरल ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के मेकर्स ने बुधवार को विशाल पांडे, लव कटारिया और शिवानी कुमारी को सपोर्ट करने और वोटिंग करने के लिए पोस्ट शेयर की थी, लेकिन इस पोस्ट में विशाल की जो फोटो पोस्ट की गई उसमें विशाल के एविक्शन का ऐलान कर दिया गया. अब इस पोस्ट को मेकर्स ने बाद में डिलीट भी कर दिया. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस मेकर्स पर बुरी तरह भड़क गए हैं. विशाल पांडे का नाम के आगे ‘एविक्टेड’ लिखा था.


दांव पर लगी विशाल-लवकेश की दोस्ती

बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत से ही विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की दोस्ती देखने को मिल रही है। हालांकि, बीच में दोनों के बीच थोड़ा बहुत मनमुटाव भी हुआ। इस बार दोनों ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं, जिसकी वजह से इनकी दोस्ती में भी दरार आती नजर आ रही है।दरअसल, बिग बॉस ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वह घर के अंदर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट का प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान सबसे पहले विशाल आते हैं और कहते हैं कि लवकेश झगड़ा करते समय ऐसी चीजें बोल देते हैं, जो काफी दुखी कर जाती हैं। फिर लव कहते हैं कि अगर तहजीब की बात करूं, तो तुझसे बहुत ज्यादा है।

किचन के काम को लेकर भिड़े लवकेश और विशाल

अब बर्तन धोने को लेकर सना लव और विशाल को सुनाती हैं कि सुबह उन्होंने बर्तन धोए थे इसलिए अभी वह नहीं करेंगी। वह कहती हैं कि जाकर कुछ काम कर लो। इसके बाद लव किचन में जाते हैं को विशाल से कहते हैं कि गैस खाली है, तू आकर दही बना ले, तुझे बस पड़े-पड़े खाना चाहिए। विशाल कुछ भी करने से इन्कार कर देते हैं।