अपने मांगो को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन जारी धान खरीदी को लेकर बनी असमंजस व प्रश्नचिन्ह

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन व ज्ञापन रैली आयोजित हुआ । धरना प्रदर्शन ( Demonstration) व ज्ञापन रैली का आगाज भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प ,श्रीफल, गुलाल अर्पण कर शुभारंभ किया गया। दशहरा मैदान से शुरू होकर के जिलाधीश कार्यालय तक ज्ञापन रैली निकाली गई ।ज्ञापन लेने के लिए नायब तहसीलदार बलौदाबाजार द्वारा ज्ञापन लिया गया एवं उनके द्वारा कहा गया कि आगे आप लोगों के मांग पत्र शासन को प्रेषित किया जाएगा। संघ द्वारा कहा गया कि यदि समय पर हमारी मांगों की पूर्ति नहीं होती तो अनिश्चितकालीन आंदोलन सहित धान खरीदी का बहिष्कार किया जाएगा।
क्योंकि अभी तक धान खरीदी का कमीशन व ब्याज अनुदान अप्राप्त है ऐसे में समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे कर्मचारी बहुत दुखी , निराश व हतोत्साहित है। संघ द्वारा यह भी कहा गया कि दीपावली से पहले यदि वेतन का भुगतान नहीं किया जाता और मांगों की पूर्ति नहीं होती तो धान खरीदी का बहिष्कार करेंगे। साथ ही तीन सूत्रीय मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
आज ज्ञापन सौंपने के पश्चात 3 /11/2024तारीख तक समितियां में कार्यरत कर्मचारी भोजन अवकाश पश्चात मांगों की पूर्ति हेतु नाराबाजी एवं 03.11.2024तारीख तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर 04.11.2024तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन रायपुर में किया जाएगा आज के धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन रैली में जिला के 129 समितियों के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री श्रीराम रजक एवं सचिव सुखदेव सेन जी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनीराम कैवर्त ने कहा कि आप सभी संगठन को एकजुटता बनाकर रखिए ।सभी मांगों पर यदि सकारात्मक पहल नहीं किया जाएगा तो धान खरीदी का बहिष्कार किया जाएगा ।साथ ही दीपावली के पहले समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं होता तो धान खरीदी का बहिष्कार किया जाएगा जिसके लिए जिला विपणन कार्यालय एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा ।आज उपस्थित एवं कार्यक्रम को सफल बनाने से भी बनाने वाले समिति कर्मचारियों को जिला अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आभार व्यक्त किया व आग्रह किया कि आने वाले समय के लिए सभी समिति कर्मचारी मानसिक रूप से तैयार रहे सभी मिलजुल करके समस्याओं का समाधान करेंगे और अपनी मांगों को मनवाने के लिए ,अधिकार को पाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। कार्यक्रम को संबोधित संतोष कुमार कश्यप, प्रकाश कुमार पाल मीडिया प्रभारी,रामकुमार साहू जिला उपाध्यक्ष, रोहित कुमार यादव सहसचिव ,द्वारिका साहू संरक्षक ,गिरजा शंकर पटेल ,विजय कुमार पटेल मीडिया सलाहकार, काशीराम साहू सलाहकार, सीमा घृतलहरे, छम्मक साहू, संतोष यादव,बिसौहाराम वर्मा संगठन मंत्री, लक्ष्मीनारायण वर्मा कोषाध्यक्ष, रामसागर कैवर्त अंकेक्षक,जितेन्द्र कुमार पटेल मीडिया प्रभारी आदि ने किया।सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने उद्बोधन में अपनी व्यथा ,अपनी समस्याओं के बारे में व समाधान के बारे में विचार व्यक्त किया।
साथ ही हमारे बलौदा बाजार जिले की संगठन की मजबूती के लिए सहयोग तन मन धन से करने का विचार साझा किया ।जिला अध्यक्ष मनीराम कैवर्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी कर्मचारियों के सहयोग व आशीर्वाद से बलौदाबाजार जिले में संगठन ने पूरे प्रदेश में जो मुकाम हासिल किया है और इसे बरकरार रखने के लिए एकजुट एवं संगठनात्मक मजबूती प्रदान करें। छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी समस्याओं को मिलजुल कर समाधान करेंगे। इस संबंध में अपने उद्बोधन में सभी ने संघ की एकजुटता पर विचार दिया साथ ही सभी समस्याओं का एकजुट होकर के लड़ने एवं समस्याओं से निजात पाने का संकल्प लिया गया। आज के कार्यक्रम में जिला के समस्त कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी के रूप में नारेबाजी के साथ,आगे की रणनीति तय की गई एवं कार्यक्रम की सफलता व उपस्थिति के लिए जिले के समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।