आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं- कलेक्टर, मास्टर ट्रैनर एवं स्वयं सेवकों को निर्धारित प्रशिक्षण देने के निर्देश

(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विभागीय योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार सभी हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को कर्मयोगी बनकर कार्य संपादन करने शपथ दिलाई।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आदि सेवा पखवाड़ा चलेगा जिसमें जिले के 46 जनजातीय बाहुल्य गांव में योजनाओं का संतृप्तिकरण कर लोगों को लाभ पहुंचाया जयेगा। उन्होने अभियान के पूर्व विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रैनर एवं स्वयं सेवकों को समय पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत करीब 184 ब्लॉक मास्टर ट्रैनर का प्रशिक्षण 3 से 5 सितंबर तक़ जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में दिया जाएगा। सभी ग्राम पंचायत आदि सेवा केंद्र होंगे।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि अभियान के तहत जनजातीय बाहुल्य ग्राम पांचयतो के साथ ही अन्य पंचायतों में भी लोगों को योजनाओं से लाभान्वि करें। उन्होंने जर्ज़र स्कूल भवनो की समीक्षा करते हुए जिला मिशन समन्वयक को निर्देशित किया कि जर्ज़र भवन की फोटोग्राफ और जानकारी सम्बधित प्रधानमंत्री पाठक से यूडाईस पोर्टल पर अपलोड कराएं ताकि मरम्मत हेतु राशि की स्वीकृति प्राप्त हो सके। उन्होंने जर्ज़र स्कूलों की जानकारी यूडाइस पर अपलोड नहीं करने वाले प्रधान पाठको पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एक वर्ष से अधिक समय तक लंबित प्रकरणों का तेजी से निरकारण करने तथा गति शक्ति अभियान के तहत रेलवे ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज हेतु भू अर्जन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने एग्रीस्टेक पंजीयन में छूटे हुए किसनों का पंजीयन शीघ्र कराने के निर्देश क़ृषि विभाग के अधिकारियों को दिये।इसके साथ ही नहर का पानी रोकने एवं नहरों को नुकसान पहुंचाने वालों पर नियमानुसर कार्यवाही करने कहा। बैठक में लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा, समय सीमा के आवेदनों का विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते एवं अवध राम टंडन सहित सभी एसडीएम,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।