जनता की समस्याएं सर्वोपरि: सालिक साय की सक्रियता से विद्युत विभाग ने तुरंत बदला ट्रांसफार्मर…नक्तिमुंडा में बहाल हुई बिजली आपूर्ति

(बबलू तिवरी)


कांसाबेल। विकासखंड कांसाबेल के ग्राम पंचायत नक्तिमुंडा में सुशासन की मिसाल देखने को मिली है। माध्यमिक शाला परिसर स्थित ट्रांसफार्मर के एक सप्ताह से फेल होने के कारण पूरा बस्ती अंधेरे में डूबी हुई थी। समस्या गंभीर होती देख ग्राम पंचायत की सरपंच ने मामले की जानकारी जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय को दी।सूचना मिलते ही सालिक साय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।ग्रामीणों ने त्वरित समाधान के लिए श्री सालिक साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं सालिक साय ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं सर्वोपरि हैं, और उनके समाधान के लिए हर संभव कदम तुरंत उठाया जाएगा।इस सकारात्मक पहल से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और सुशासन की यह गति लोगों के विश्वास को और मजबूत कर रही है।

इन्हें भी पढ़े