जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न, कई विषयों पर हुई चर्चा, प्रस्ताव किये पास

(रौनक साहू)

कसडोल। दौलतराम शर्मा शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में जनभागीदारी समिति की बैठक जनभागीदारी अध्यक्ष पुनेश्वर नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे शिक्षा सत्र 2025-26 के विभिन्न विषयों पर आवश्यक चर्चा हुई तथा प्रस्ताव पास किया गया। गौरतलब है कि डीआरएस महाविद्यालय कसडोल क्षेत्र का बड़ा महाविद्यालय है जहां आसपास क्षेत्र से छात्र पढ़ने आते है तथा स्नातक के साथ साथ 11 विषयो में स्नाकोत्तर की पढ़ाई होती है जिसके विभिन्न विषयों पर प्राध्यापक सम्बन्धी विषय, महाविद्यालय के चारो ओर बजरी गिट्टी बिछाने,ऐसे विषय जिनके छात्र कम है उन्हें स्ववित्तीय किये जाने ,महाविद्यालय के साफ सफाई रखरखाव, शुल्क ,कैंटीन,बिजली,पंखा, मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण विषयों में चर्चा सम्पन्न हुई तथा प्रस्ताव भी पारित किए गए साथ ही साथ महाविद्यालय के जर्जर भवन का लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर से निरीक्षण कराकर जर्जर हो रहे भवन के मरम्मत आदि कराए जाने सम्बन्धी महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा सम्पन्न हुई बैठक के पश्चात समिति के सभी सदस्यों द्वारा भवन का निरीक्षण किया गया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक मे अध्यक्ष पुनेश्वर नाथ मिश्रा,सदस्यगणों में,सुयश तिवारी (विधायक प्रतिनिधि) दीनदयाल यादव (सांसद प्रतिनिधि) साहेबलाल साहू,भूपेंद्र पांडेय, जयलाल मिश्रा ,पुनीराम साहू,नरेंद्र डड़सेना,कौशलदास मानिकपुरी, जगमोहन पैकरा,राघवेंद्र राव पवार,पुष्पेंद्र साहू, तथा प्राध्यापक वर्ग से जनभागीदारी समिति के प्रभारी श्री बर्मन, श्री पटेल जी उपस्तिथ रहे..बैठक में सचिव के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.साहू मौजूद रहे.. यहां यह बताना भी जरूरी है कि महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति रखा जाता है जो कि महाविद्यालय के विकास,प्रबंधन आदि से सम्बंधित कार्यो के लिए होता है जिसके अध्यक्ष जिला कलेक्टर द्वारा सदस्यों की नियुक्ति अध्यक्ष के अनुमोदन से संस्था के प्राचार्य द्वारा किया जाता है।

इन्हें भी पढ़े