जनप्रतिनिधियों ने जल शोधन संयंत्र का किया आकश्मिक निरीक्षण, कर्मियों को नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने दिया निर्देश, बंद पड़े सोलर पैनल पर जताई चिंता

(रौनक साहू)
KASDOL NEWS। भीषण गर्मी के मद्देनजर नगर में शुद्घ व नियमित जल आपूर्ति के लिये बस स्टैंड के समीप स्थापित जल शोधन संयंत्र का बीते दिवस नगर पंचायत कसडोल (NAGAR PANCHAYAT KASDOL) के अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी सहित पार्षद भानु प्रताप साहू, भगवती साहू और मंजू बंजारे ने आकश्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने संयंत्र के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया, जिसमें जल उपचार प्रक्रियाएं, मशीनरी और अन्य उपकरण शामिल थे।
जनप्रतिनिधियों ने जल शोधन संयंत्र के कामकाज और उसकी प्रभावशीलता के बारे में जानकारी भी हासिल की। जनप्रतिनिधियों ने जल शोधन संयंत्र में महानदी से पानी आने से लेकर शुद्घिकरण कार्य के साथ टंकियों के भरे जाने की व्यवस्था के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही गर्मियों में बंद पड़े केमिकल कक्ष में पीएच मीटर, क्लोरीन टेस्ट, टीडीएस को नियंत्रित करने की कार्य प्रणाली के बारे में पूछताछ की। जिसपर मौके पर मौजूद नपा कर्मी संतोष राव और प्रीतम दास मानिकपुरी ने बताया कि बारिश के समय टीडीएस सहित कैमिकल का यूज किया जाता है, बाकी सामान्य दिनों में कैमिकल का ही उपयोग कर जल को शुद्ध किया जाता है। इसके अलावा जल शोधन संयंत्र में काफी पुरानी मशीनों के उपयोग पर जनप्रतिनिधियों ने चिंता जाहिर किया। और तत्काल नपा कर्मियों को विस्तार से जरूरत की मशीनों की मरम्मत अथवा नया मशीन लगाने के लिए लिखित में जानकारी मांगा।

इसके अलावा स्टोर रूम के क्षतिग्रस्त शटर की मरम्मत हेतु तत्काल प्रभारी को सूचना देकर निर्देशित किया। साथ ही पूर्व में लाखों की लागत से स्थापित सोलर पैनल को पुनः जीर्णोद्धार करने हेतु क्रेडा विभाग को पत्र व्यवहार करने की भी बात कही गई। जिससे बिजली की खपत कम की जा सकें।
यह रहें मौजूद
निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, पार्षद भानु प्रताप साहू, भगवती साहू, मंजू बंजारे, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा कर्ष, जितेंद्र कर्ष, युवा नेता शनि यादव, राजेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।