बिलासपुर ट्रेन हादसे में रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान, सीएम साय ने भी ट्वीट कर जताया दुख

रायपुर।  बिलासपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर हो गई। जिससे की इस हादसे में कई यात्री प्रभावित हुए हैं। बताया गया कि 6 लोगों की मौत हो गई,जबकि कई लोग घायल हैं। वहीं इस हादसे पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने जाँच और मदद की घोषणा की है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर घायलों को ₹5 लाख और सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।



वहीं इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा। बताया गया कि, घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर कराई जाएगी। इस हादसे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भी दुख जताया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है। रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।

इन्हें भी पढ़े