पीएमश्री स्कूल कसडोल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, शिक्षकों की रही भूमिका

(रौनक साहू)
कसडोल। नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्कूल कसडोल में रक्षा बंधन एवं विश्व आदिवासी दिवस के शुभउत्सव पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से राखी बनाओ प्रतियोगिता, मटकी सजाओ प्रतियोगिता और, मेहंदी प्रतियोगिता , जिसमें कक्षा तीसरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चो के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें बच्चो ने बहुत ही उत्साह वर्धन के साथ विभिन्न प्रकार के राखी बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इसी तरह से हाई और हायर सेकंडरी के छात्राओं के लिए मेहंदी लगाओ का प्रतियोगिता आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने उत्साह वर्धन के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिए।
वहीं मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने मटकी सजाओ प्रतियोगिता में बस्तर संस्कृति पर आधारित कलाकृति की छाप पर पेंटिंग बनाई। इस अवसर पर पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने सभी बच्चो को रक्षा बंधन एवं विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य और सभी शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।