पूर्व माध्य.शाला पनगांव में स्कूली बच्चों के बीच मनी रक्षाबंधन..

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ / पामगढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्यमिक शाला पनगांव में बच्चों के बीच रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
वहीं रक्षाबंधन पर्व पर विद्यालय के नवाचारी शिक्षिका सीमा साहू ने बताया कि विद्यालय बच्चों में भारतीय सभ्यता संस्कृति से जुड़े पर्व के महत्व को समझाने व उनके ऐतिहासिक महत्व को उनके जीवन में समाहित कर उनके अंदर संस्कार गढ़ने का यह छोटा सा प्रयास विद्यालय परिवार द्वारा किया गया है, ताकि शिक्षा के साथ बच्चे अपनी संस्कृति को जान सकें।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधान पाठक आगस्टिन पीटर, शिक्षक श्री देवांगन, कर्मचारी रूद्र सहित छात्र छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित रहे।