रामेंद्र पाठक बने लघु वनोपज समिति प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष प्रबंधकों में हर्ष व्याप्त

(गौरव मिश्रा)

CG। गत दिवस जिला लघु वनोपज सूरजपुर सभा कक्ष में जिला लघु वनोपज संघ सूरजपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह एवं मोहम्मद इस्ताक व छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज प्रबंधक संघ के प्रांतअध्यक्ष की उपस्थिति में जिला लघु वनोंपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से प्राथमिक लघु वनों पर सहकारी समिति विशालपुर के प्रबंधक रामेंद्र पाठक को जिला लघु पाठ वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । इनके अतिरिक्त कार्यकारिणी में तुलेश्वर सिंह एवं कमलावती , सुरेश यादव, रामदीन नापित, मोहन राम, मोहम्मद इस्ताक , राज्य के प्रतिनिधि हेमंत गुर्जर, रवि लाल ,मोहम्मद इकबाल, जीतन राजवाड़े, रामलाल सिंह सोमनाथ सिंह बहादुर सिंह सहित अन्य लोग कार्यकारिणी में शामिल किए गए । संघ के प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल ने बताया कि संघ के तत्कालीन जिला अध्यक्ष स्वर्गीय सुबंश जी के निधन हो जाने के कारण हमारे संघ को भारी क्षति हुई है ।और संघ को और अच्छा गति देने के लिए ,नई कार्यकारिणी का गठन कर श्री पाठक जी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।तथा इसी कड़ी में अन्य नवीन पदाधिकारियों को पद दिया गया है । इस दौरान कार्यक्रम में प्रबंधक संघ के समस्त पदाधिकारी तथा प्रबंधन अवध पटेल, मोहम्मद महबूब, नारायण सिंह ,रीता जयसवाल, ज्ञानमती वैश्य, चेतन सिंह ,रामराज, परमेश्वर राजवाड़े ,इंद्रदेव सिंह, रघुनाथ सिंह ,सुरेश सिंह ,एवं समस्त प्रबंधकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।






इन्हें भी पढ़े