पूर्व माध्यमिक शाला पनगांव में हुआ रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता…

(पंकज कुर्रे )
पामगढ़ । ब्लाक के ग्राम पनगांव स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही 15 अगस्त को ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्चों को सरपंच द्वारा स्टेशनरी भेंटकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की नवाचारी शिक्षिका सीमा साहू ने बताया कि विद्यालय में हाल ही में आयोजित रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने डिजाइनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने न केवल रंगोली बनाने में अपनी प्रतिभा दिखाई, बल्कि उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति और सामाजिक विषयों पर भी अपनी रंगोली व चित्रकला के माध्यम से प्रकाश डाला। कुछ बच्चों ने पारंपरिक भारतीय संस्कृति को दर्शाया, तो कुछ ने पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रंगोली बनाई।
ग्राम सरपंच संजय खूंटे ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और रंगोली प्रतियोगिता में दीपा, शिवानी, ज्योति, पारूल, आयुषी व चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी आलोक, प्रतीक व कुलदीप को स्टेशनरी भेंटकर पुरस्कृत भी किया। ग्राम सरपंच संजय खूंटे ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से आप सभी बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का प्रदर्शन किया है। इसी तरह से आप अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में भी खूब मेहनत करें और गांव का नाम रौशन करें। इस अवसर पर प्रधान पाठक आगस्टिन पीटर, शिक्षक हरनारायण देवांगन, सीमा साहू, रूद्र देवांगन सहित सभी विद्यार्थीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रधान पाठक आगस्टिन पीटर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरपंच द्वारा बच्चों को जो स्टेशनरी सामान वितरित किया गया वह बहुत ही सराहनीय पहल है।