चूहों ने घर में मचाई तबाही? जानिए कैसे आप घर पर ही बना सकते हैं चूहों भगाने की असरदार दवा

Rats Home Remedies: घर में चूहों का आना किसी भी घरवाले के लिए सिरदर्द बन सकता है. ये छोटे मेहमान न सिर्फ खाने-पीने की चीजों को बर्बाद करते हैं, बल्कि किताबें, कपड़े, बर्तन और कई जरूरी सामान को भी नुकसान पहुंचाते हैं. चूहों का घर में रहना सिर्फ गंदगी फैलाने का काम नहीं करता, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि ये बैक्टीरिया और वायरस अपने साथ लाते हैं.