आज होगा “रावत नाच महोत्सव पामगढ़” मुख्य अतिथि होंगे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़, 16 नवम्बर। यादव समाज पामगढ़ द्वारा आयोजित द्वितीय रावत नाच महोत्सव का आयोजन दिनांक 17 नवम्बर 2025, सोमवार को शाम 3 बजे से डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय मैदान, पामगढ़ में किया जाएगा। आयोजन से संबंधित समस्त व्यवस्थाएँ समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं तथा विभिन्न सांस्कृतिक दलों का आगमन आज निरंतर जारी है।



महोत्सव में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही सामाजिक प्रतिनिधि, पदाधिकारी, विभिन्न ग्रामों के रावत नाच दल, वरिष्ठजन एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

रावत नाच महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश की पारंपरिक लोकसंस्कृति, सामाजिक विरासत और समुदाय की ऐतिहासिक परंपराओं को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करना है। महोत्सव में विभिन्न दलों द्वारा रावत नाच, लोकगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन पम्फलेट में जारी नियमों के अनुरूप समय, वेशभूषा, ताल-लय, अनुशासन और सांस्कृतिक प्रस्तुति के आधार पर किया जाएगा। न्यायपूर्ण मूल्यांकन हेतु अनुभवी निर्णायकों की टीम गठित की गई है।

आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण आयोजन समिति द्वारा किया गया। समिति ने बताया कि मंच, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, बैठने की सुविधा तथा अतिथियों एवं सांस्कृतिक दलों के स्वागत सहित सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण कर ली गई हैं।

आयोजन समिति देवेन्द्र यादव (अध्यक्ष), सन्नी यादव (कार्यकारी अध्यक्ष), विजय यादव (उपाध्यक्ष), लखेश्वर यादव (सचिव), यादव समाज पामगढ़ ने क्षेत्रवासियों, सामाजिक संगठनों एवं ग्रामीणजनों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में योगदान दें।