मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुँचे गिरौदपुरी, बाबा गुरुघासीदास जी का किया दर्शन, शेड निर्माण सहित मेला की राशि किया दुगुना

(भानु प्रताप साहू)

KASDOL। बलौदाबाजार जिले के (Giraudpuri Dham) गिरौदपुरी धाम में 4 से 6 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले में प्रथम दिवस (CM Vishnudev Say)  सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे। सीएम ने गुरुघासी दास के चरण पादुका की पूजा अर्चना कर झंडा चढ़ाया। वही मेला खर्च में प्रशासन की ओर से हर साल 25 लाख मिलने वाली राशि को बढ़ा कर 50 लाख रुपए करने घोषणा की है। साथ ही दंडवाद तपोस्थल तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर गेट से अंदर तक शेड निर्माण के लिए भी घोषणा की है। सीएम साय के साथ मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल समेत सतनामी समाज के धर्म गुरु व अन्य लोग मौजूद रहें।


इन्हें भी पढ़े