क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता कसडोल में हुआ सम्पन्न, संभागीय खिलाड़ी हुए शामिल

(मानस साहू)

कसडोल। नगर के सेजेस मैदान में क्षेत्रीय शालेय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रायपुर संभाग के जिले बलौदाबाजार, रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद — से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रुव द्वारा किया गया। 19 वर्ष बालक फाइनल में रायपुर ने महासमुंद की टीम को 4-1 से हराया वही 17 वर्ष बालक में रायपुर ने शदन डेथ में बलौदाबाजार को 7-6 से हराया 14 वर्ष बालक में रायपुर ने बलौदाबाजार को 2-0 से हराया

प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बलौदाबाजार जिले के सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आलोक गुप्ता के साथ-साथ जिले के अन्य पी.टी.आई. एवं खेल प्रशिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। इनमें प्रमुख रूप से आलोक मिश्रा, संतोष साहू, वीरेंद्र पटेल, जे.आर. बारले

राजकुमार कैवर्तय आशीष ठाकुर राजेश मंडल सुश्री आभा नूर मिंज

 गवेश हिरवानी संजीव कुमार ध्रुव की उपस्थिति और सहयोग उल्लेखनीय रहा।उत्तम निर्णायक मंडल:खेलों का संचालन खेल भावना और निष्पक्ष निर्णयों के साथ किया गया। निर्णायक मंडल में प्रवीण चंद्राकर अशिम राज कुजूर सुश्री पी एस बाई ने अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए कुशलतापूर्वक निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता संपन्न कराने में सभी जिले के व्ययाम शिक्षको के साथ स्टारलाइन लाइन स्पोर्ट्स क्लब कसडोल का सराहनीय योगदान रहा

इन्हें भी पढ़े