पिसीद समिति में मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्राधिकृत अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने फहराया तिरंगा

(हेमंत बघेल)
Kasdol News। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्राथमिक साख सहकारी समिति पिसीद मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ प्राथमिक साख सहकारी समिति प्राधिकृत अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल के द्वारा ध्वाजा रोहण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लेखराम साहू, पूर्व सदस्य राधे लाल वर्मा , परमेश्वर देवांगन ,दरस राम वर्मा मंडल महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मधुसुदन पटेल , कार्तिक बंजारे, सुशील ठाकुर, कुमार जी पटेल, संतोष साहू, राम गिलास साहू, रामकुमार साहू, रामदुलारी साहू, रामफल पटेल, समिति प्रबंधक विनोद कैवर्त्य, लेखापाल कमलेश कुमार पटेल, लोकेश कुमार साहू, कमल किशोर पटेल, विरेन्द्र वर्मा, प्रवीण कुमार देवांगन, लोकेश कुमार कैवर्त्य, घनश्याम खांडेकर, धर्मेन्द्र कुमार पटेल एवं अन्य किसान भाइयों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।