PAMGARH NEWS:पूर्व माध्यमिक शाला मेंहदी में मनाया गणतंत्र दिवस

पंकज कुर्रे/संवाददाता


PAMGARH NEWS: शा पूर्व माध्यमिक शाला मेंहदी में मनाया गया गणतंत्र दिवस। स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई ततपश्चात उपसरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दिया गया।


पूर्व माध्यमिक शाला मेंहदी में मनाया गणतंत्र दिवस
पूर्व माध्यमिक शाला मेंहदी में मनाया गणतंत्र दिवस

 


 

कार्यक्रम में उपसरपंच पंच बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रधान पाठक मुखीरामनिखाद राज ,कुंदन रत्नाकर, घनश्याम देवांगन, प्रदीप कमलेश, भानुप्रताप डड़सेना, प्रदोष शर्मा उपस्थित रहे।


इन्हें भी पढ़े